गुरुग्राम। यहां एक सरकारी स्कूल में पढऩे वाली 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जब छात्रा कोचिंग सेंटर जा रही थी, तभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। उसके बाद उसके साथ गैंग रेप किया। इसके बाद वे उसे चलती कार से फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पीडि़त छात्रा के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मानेसर में एक कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी घर पर रहती है। उनके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी लडक़ी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। पीडि़त छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि वह एक आरोपी को जानती है। वह कोचिंग जाते समय उसे अपने साथ कार में बैठने के लिए दबाव डालता था। उसके दबाव में वह कार में बैठ गई। पीडि़त छात्रा ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि आरोपी उसका अपहरण करके सुनसान जगह पर ले गए। वहां पर दो युवकों ने उसके साथ रेप किया। शहर के चार मरला क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को शिकायत में यह भी बताया कि कार में अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। रेप करने के बाद आरोपियों ने उसे चलती कार से धक्का देकर सडक़ किनारे फेंक दिया। पता चला है कि रेप के आरोपियों में एक युवक छात्रा का जानकार है। आरोपियों के नाम अंकित व लक्ष्य बताए जा रहे हैं। होश में आने के बाद जैसे ही छात्रा घर पहुंची तो वह परिजनों के सामने रोने लगी। थाना शिवाजी नगर क्षेत्र में सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रियता से आरोपियों की तलाश शुरू कर रही है।
गुरुग्राम में कोचिंग सेंटर जाती छात्रा का अपहरण कर किया रेप
