फतेहाबाद। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल व धांगड़ के पास से छह महिलाओं को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। महिलाएं राजस्थान से डोडा पोस्त लाकर पंजाब में बेचने का काम करती थी। शनिवार को पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार थाना सदर फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाली बड़ोपल पुलिस चौकी की टीम महिला एएसआई प्रवीण के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी।
फतेहाबाद : डोडा पोस्त सहित छह महिलाएं गिरफ्तार, राजस्थान से लाकर पंजाब में बेचती थी नशा
टीम जब गांव भोडा होशनाक बस अड्डे के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि तीन महिलाएं कुलदीप कौर पत्नी काला सिंह निवासी लकडांवाली जिला सिरसा, जसप्रीत कौर पत्नी जसकरण सिंह निवासी जोगीवाली रोड, डबवाली तथा जैलो कौर पत्नी लीला सिंह निवासी घुमणं कलां जिला बठिंडा तीनों आपस में रुपये इकट्ठे करके राजस्थान से डोडा पोस्त खरीदकर पंजाब ले जाकर बेचने का काम करती है। आज भी तीनों महिलाएं प्लास्टिक कट्टे में डोडा पोस्त लेकर राजस्थान से आई है और गांव बड़ोपल में चिंदड़ मोड़ के पास साधन के इंतजार में खड़ी है। इस सूचना पर पुलिस टीम चिन्दड़ मोड़ पर पहुंची तो वहां तीनों महिलाएं प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ी दिखाई दीं। पुलिस को देखकर तीनों महिलाएं घबरा गई और प्लास्टिक कट्टे को झाडिय़ों में छिपाने का प्रयास करने लगीं।
शक के आधार पर पुलिस ने तीनों महिलाओं को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम कुलदीप कौर, जैलो कौर व जसप्रीत कौर बताया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो प्लास्टिक कट्टे में से 14 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। दूसरे मामले में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई चन्द्रकांता के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब गांव धांगड़ की तरफ जा रही थी, तो हिसार-सिरसा बाईपास रोड के साथ बने सर्विस रोड पर तीन महिलाएं पैदल एक प्लास्टिक कट्टा लिए आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर तीनों महिलाएं घबरा गई और तेज कदमों से चलने लगी।
शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने महिलाओं को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम चरणजीत कौर उर्फ चरणो पत्नी बलदेव सिंह निवासी पट्टी संडील महाराज, बठिंडा, जसविन्द्र कौर उर्फ बिन्द्र पत्नी भोला सिंह निवासी पट्टी काला महाराज, बठिंडा तथा बलजीत कौर पत्नी कोहरा सिंह निवासी मुक्तसर, पंजाब बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास प्लास्टिक कट्टे से 14 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।












