झज्जर : ऑपरेशन ट्रैक डाउन में 130 अति वांछित और 78 वांछित अपराधी गिरफ्तार
झज्जर। जिला पुलिस पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। 15 दिन चले इस विशेष अभियान में पुलिस ने 130 अति वांछित और 78 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कई अपराधियों को अवैध हथियारों सहित पकड़ा गया है।
झज्जर की पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री ने शनिवार को बताया कि अभियान का उद्देश्य संगठित अपराध और वांछित अपराधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान पुलिस ने हत्या, चोरी और चेन स्नेचिंग जैसे मामलों के अपराधी धर पकड़े।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। राजश्री ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रखेगी। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर ने युवाओं से अपराध से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपराध का रास्ता कभी लंबा नहीं चलता। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों को आदर्श मानने के बजाय युवाओं को अच्छे कार्यों और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। अच्छे काम और अच्छे पद की ही दुनिया तारीफ करती है। इसलिए युवा अपनी ऊर्जा समाज हित और बेहतर भविष्य के निर्माण में लगाएं।












