शादी में अच्छा दिखना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम सभी अक्सर अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक के कपड़े खरीदते हैं, ताकि लुक अच्छा लगे। श्लोका मेहता भी अपने देवर की शादी में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस बार उन्होंने अपने देवर के मेहंदी फंक्शन में टिश्यू पान पत्ती डिजाइन वाली साड़ी को वियर किया। जिसे खास एम्ब्रॉयडरी वर्क और डिजाइन के साथ तैयार किया गया। चलिए आपको भी बताते हैं, किस वर्क के साथ तैयार हुई साड़ी