किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज कुछ समय पहले ही रिलीज हुई
है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक पर जमकर धमाल मचाया है।
खासतौर पर इस फिल्म के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई
है।
वैसे तो फिल्म के सभी किरदारों ने सराहनीय काम किया है लेकिन लोगों
का दिल जीतने में फूल कामयाब रहीं। फिल्म में फूल का किरदार नितांशी गोयल
ने निभाया है। गांव की एक सीधी-साधी सी लड़की, जो अपने पति का इंतजार करती
है। वो जिस तरह से अपने पति पर भरोसा दिखाती है वो सराहनीय है।
नितांशी की एक्टिंग देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते।
आज वो अपना 17वां जन्मदिन मना रहीं हैं। अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल
जीतने वाली नितांशी के लुक्स भी काफी अच्छे होते हैं। वो एथनिक से लेकर
वेस्टर्न आउटफिट तक में कमाल की लगती हैं। आइए आपको भी लापता लेडीज की फूल
का अलग अंदाज दिखाते हैं।