हरियाली तीज के त्योहार को कई घरों में बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है।
यह त्योहार महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है क्योंकि एक तरफ वो अपने
पति की लंबी आयु के लिए व्रत और पूजा कर रही होती हैं और दूसरी तरफ तीज पर
सबसे मनभावन नजर आने के लिए सोलहा श्रृंगार कर रही होती हैं। महिलाओं के
साज-श्रृंगार में एक परफेक्ट हेयरस्टाइल का होना बहुत जरूरी होता है
क्योंकि अच्छे हेयरस्टाइल से ही चेहरे की रोनक बढ़ती है। मगर छोटे बालों
वाली महिलाओं के लिए सही हेयर स्टाइल का चुनाव करना बहुत ज्यादा मुश्किल
होता है। ऐसे में आपके बाल भी अगर छोटे हैं, तो आज हम इस लेख में कुछ आसान
और सुंदर जूड़ा स्टाइल आपको बताने जा रहे हैं, जो आपको न केवल खूबसूरत
लुक देगा बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाएगा।
छोट बालों पर बहुत अच्छे लगेंगे ये 6 जूड़ा स्टाइल, बनाने की विधि जानें
