BREAKING NEWS

logo

आतिशी की शर्मनाक टिप्पणी का वीडियो 100 फीसदी सही: सीएम रेखा गुप्ता


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए बताया कि जांच में पाया गया है कि 'गुरुओं' पर टिप्पणी मामले में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के वीडियो में किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं है। इस मामले में अब दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एफएसएल की रिपोर्ट को सत्य की जीत बताते हुए कहा कि आखिरकार, सत्य की ही जीत हुई। आम आदमी पार्टी ने सत्य को दबाने के लिए पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस और पंजाब की फॉरेंसिक लैब का सहारा लिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा सार्वजनिक की गई एफएसएल रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 6 जनवरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी द्वारा गुरुओं के महान बलिदान पर की गई अमर्यादित और शर्मनाक टिप्पणी का वीडियो 100 प्रतिशत सही है। विधानसभा की कार्यवाही के इस वीडियो में किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

 उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि गलती स्वीकार करने के बजाय आम आदमी पार्टी ने सत्य को दबाने के लिए पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस और पंजाब की फॉरेंसिक लैब का सहारा लिया। अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में पंजाब सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग कर इस पूरे मामले को दबाने का निंदनीय प्रयास किया गया। इन्होंने घोर पाप किया है। उन्होंने आगे कहा कि फॉरेंसिक साइंस की तकनीक और ठोस साक्ष्यों ने आज इनकी साजिश को बेनकाब कर दिया है।

 आम आदमी पार्टी के नेताओं को गुरुओं का अपमान करने पर देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को माफी मांगने के लिए कहा है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्ष की मांग पर सदन की रिकॉर्डिंग को एफएसएल को भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आई है। एफएसएल रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि ऑडियो-वीडियो बिल्कुल सही हैं। उसमें किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की गई है।

Subscribe Now