BREAKING NEWS

logo

लाल किले पर तीन दिवसीय समागम का शुभारंभ


नई दिल्ली। श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले के ऐतिहासिक प्रांगण में आज से तीन दिवसीय भव्य समागम का शुभारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह जानकारी आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की उस ऐतिहासिक शहादत की जिसने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अद्वितीय बलिदान दिया। आज से तीन दिवसीय समागम शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समागम में गुरु साहिब के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंगों को विशेष म्यूज़ियम, लाइट-एंड-साउंड शो और संकीर्तन के माध्यम से सार्थक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने सभी को इस पवित्र आयोजन में आमंत्रित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर गुरु साहिब के चरणों में नतमस्तक हों और उनके अमर संदेश को नई पीढ़ियों तक पहुंचाएं।

Subscribe Now