BREAKING NEWS

logo

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, रायपुर सहित कई जिलों में बारिश के आसार


रायपुर,। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने से राजधानी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से बादल छाए हुए हैं, साथ ठंडी हवाओं के चलने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम रहा। इसी प्रकार दुर्ग के भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम रहा।

मौसम विभाग ने आज गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, अंबिकापुर, कोरबा, भाटापारा, धमतरी और महासमुंद समेत कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। तेज आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना है। साथ ही अगले 48 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की कमी होगी। जिससे आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

Subscribe Now