BREAKING NEWS

logo

बिलासपुर : अज्ञात वाहन ने युवक काे कुचला, माैके पर ही माैत


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रतनपुर–बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह 4 बजे अज्ञात भारी वाहन ने लगभग 35 वर्षीय एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिला है। पूरा मामला कोनी पुलिस क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सेंदरी–तुर्काडीह ब्रिज के बीच यह हादसा हुआ है। यहां अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि शव की पहचान करना काफी मुश्किल है। हादसे के बाद चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोनी पुलिस ने बताया कि जांच जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Subscribe Now