BREAKING NEWS

logo

सूरजपुर : बिना नंबर प्लेट और लाइसेंस नहीं द‍िखा पाने पर चालक पर आठ हजार का समन, ट्रैक्टर जब्त


सूरजपुर। सड़क पर लापरवाही से ट्रैक्टर दौड़ाने वाले एक युवक पर प्रतापपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा सड़क हादसे रोकने और यातायात नियमों के सख्त पालन के निर्देशों के बाद जिले में लगातार चेकिंग अभियान तेज किया गया है, इसी क्रम में यह कार्रवाई सामने आई है।

आज शामिल को प्रतापपुर थाना टीम ने एनएच पर बिना नंबर प्लेट और लहराते हुए चलाए जा रहे एक ट्रैक्टर को रोक लिया। जांच में ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 29 एई 8346 पाया गया, जबकि चालक अनिश पैंकरा (22 वर्ष) निवासी करंजवार न तो ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सका और न ही वाहन परमिट की शर्तों का पालन कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 66/192(A-1C), 3/181 तथा 39/192(1)(B) के तहत मामला दर्ज कर 8,000 रुपये समन शुल्क वसूल किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि, परमिट शर्तों का उल्लंघन न करें, लाइसेंसधारी चालक ही वाहन चलाएं, तथा आगे–पीछे नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Subscribe Now