logo

अंबिकापुर में युवक की आत्महत्या का मामला गर्माया, धमकी के आरोप में चार युवकों पर उकसाने का केस दर्ज


अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का मामला अब गंभीर मोड़ ले चुका है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने चार युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध बीते शाम दर्ज किया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां मृतक युवक ने मरने से पहले अपने बयान में आरोपिताें पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

मिली जानकारी अनुसार, बौरीपारा, शिकारी रोड निवासी परम तिवारी (25 वर्ष) ने शुक्रवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे कुछ देर पहले ही उसने एक मिनट 22 सेकंड का एक वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में साझा किया था। शनिवार सुबह उसका शव घर में फांसी पर लटका मिला। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उस पर आधारित जांच शुरू की।

जिम से लौटते समय हुआ विवाद

पुलिस की जांच में सामने आया कि, शुक्रवार शाम परम तिवारी जिम गया था। जिम से बाहर निकलने पर उसका चार युवकों से झगड़ा हो गया। तनाव बढ़ने पर वह अपने घर लौट आया। वीडियो में परम ने बताया कि, रात में वही चार युवक उसके घर पहुंचे और न केवल उसे, बल्कि उसके माता-पिता और भाई को भी गंभीर धमकियां दीं। वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार इन चारों को ठहराया।

पुलिस ने की कार्रवाई, चार पर केस

परिवार और दो अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चार युवकों छोटू मिश्रा, बुद्धि पंडित, विक्रांत और प्रांजल मिश्रा के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत बीते शाम मामला दर्ज कर लिया है। सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि, आराेपिताें की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है और टीम उनकी तलाश कर रही है।

पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम काम भी करता था युवक

जानकारी अनुसार, परम तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और पिछले डेढ़ साल से सहेली गली में किराए के कमरे में रह रहा था। वह एक ठेका कंपनी में इंटीरियर डिजाइनिंग का पार्ट-टाइम काम भी करता था।

विवाद की वजह अब भी साफ नहीं

पुलिस मामला आत्महत्या, धमकी और विवाद तीनों पहलुओं से देख रही है। हालांकि चारों युवकों के साथ हुए विवाद की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि, वीडियो की सामग्री, कॉल रिकॉर्ड और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe Now