logo

जशपुर : दाे ट्रकाें में आमने-सामने जाेरदार भिड़ंत, दाेनाें चालकाें की हुई माैत




जशपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के काईकछार में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक सड़क पर पलट गए। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से ट्रकों में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने जांच कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल दाेनाें मृतकाें की पहचान अभी तक नहीं हाे पाई है।

Subscribe Now