रायपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, संगीत से जुड़े “स्वीप - रसरंग“ कार्यक्रम
का आयोजन आज (शुक्रवार) शाम 05 बजे कला केन्द्र में किया जाएगा।
इस
कार्यक्रम में गीत, संगीत, साज़ और आवाज़ से जुड़े सभी नवोदित कलाकार अपनी
प्रस्तुति से मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे। फूलों की होली से इस मतदाता
जागरूकता कार्यक्रम का आग़ाज़ होगा , जिसमें जिला व पुलिस प्रशासन के आला
अधिकारियों के साथ शहर के स्वयं सेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक
संघ, शैक्षणिक संस्थाएं भी शामिल रहेंगे।