पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर देता है। अवैध शराब की बिक्री, शराब का सेवन, जुआ और सट्टा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि परिवार और समाज को भी बर्बादी की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस बच्चे को सही शिक्षा और संस्कार मिलते हैं, वह कभी अपराध की राह पर नहीं चलता। नशा मुक्त समाज के निर्माण में जनभागीदारी सबसे अहम है।
इस अवसर पर ग्राम अमोरा में 200 महिलाओं की “महिला कमांडो टीम” का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला कमांडो टीम को टोपी और सीटी का वितरण किया गया, ताकि वे गांव-गांव जाकर नशा मुक्ति का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचा सकें। एसपी ने महिलाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जब महिलाएं आगे आती हैं, तो सामाजिक बदलाव तेजी से होता है।
कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में तैयार किया गया “महिला कमांडो गीत” महिला कमांडो टीम को अर्पित किया गया। यह गीत नशा छोड़ने, मेहनत करने, परिवार और समाज को खुशहाल बनाने का संदेश देता है, जिसे गाते हुए महिला कमांडो गांव में जन जागरूकता फैलाएंगी।
नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को नशापान से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब की बिक्री एक गंभीर अपराध है, जिससे समाज में हिंसा, घरेलू कलह और अपराध बढ़ते हैं।
जांजगीर-चांपा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें। यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इस कार्यक्रम में एसडीओपी अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी, थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला और लोगों ने नशा मुक्ति के लिए पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
नशा मुक्ति के लिए जमीनी पहल, ग्राम अमोरा में एसपी की मौजूदगी में विशेष जागरूकता अभियान
कोरबा/जांजगीर-चांपा। जिले में नशा मुक्ति को लेकर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सामाजिक पुलिसिंग अभियान अब प्रभावी रूप लेता नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम अमोरा पहुंचे, जहां नशा मुक्ति एवं जन जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।












