logo

राजेश ज्वैलर्स डकैती कांड के फरार आरोपित अब भी आज़ाद, संचालक ने आईजी से लगाई कार्रवाई की गुहार


बलरामपुर। शहर को दहला देने वाले राजेश ज्वैलर्स डकैती कांड को एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मामले के कई आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यह वही घटना है जो 11 सितंबर 2024 की दोपहर करीब 1:15 बजे रामानुजगंज के गांधी चौक स्थित राजेश ज्वैलर्स दुकान में हुई थी। आठ हथियारबंद बदमाशों ने दुकान मालिक राजेश सोनी पर पिस्तौल के कुंदे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

जानकारी अनुसार, लुटेरे 5 किलो सोना, 7 किलो चांदी, 7 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार, लूटे गए माल की कुल कीमत करीब 2.87 करोड़ रुपए आंकी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरोह की पहचान की और मुख्य आरोपितों को झारखंड व छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार भी किया।

बाद में अदालत ने इस कांड में आनंद सोनी उर्फ सोनू, मोनू सोनी उर्फ राजा उर्फ बुकी, राहुल मेहता, अरविंद कुमार और अंजनी एक्का को दोषी करार देते हुए धारा 310(6) के तहत आजीवन कारावास तथा धारा 311 के तहत सात वर्ष सश्रम कारावास सहित 50-50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

इस मामले के कुछ आरोपित बिक्की सिंह, रोहित कुमार सिंह, रोधेश्याम उर्फ श्याम पासवान, डब्लू प्रसाद गुप्ता और रविकांत पासवान अब तक फरार चल रहे हैं। न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2025 को इन फरार आरोपितों के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब तक नतीजों तक नहीं पहुंच पाई है।

इसी को लेकर पीड़ित राजेश ज्वैलर्स के संचालक राजेश सोनी ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा संभाग को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोनी ने कहा कि, आरोपित लगातार फरार घूम रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी न होने से उनके परिवार को गंभीर जान–माल का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, यदि ऐसे अपराधी खुलेआम घूमते रहे तो वे किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। सोनी ने सरगुजा आईजी से आग्रह किया है कि, रामानुजगंज पुलिस को कड़े निर्देश दिए जाएं, ताकि सभी फरार आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Subscribe Now