रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली आठ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है।रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार हथबंद–तिल्दा नेवरा रेल सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण एवं रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग के लिए बड़ा ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है। जिसके चलते 23 और 24 नवंबर को कुल आठ मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रेलवे के अनुसार 20, 22 और 23 नवंबर को अप, डाउन और मिडिल लाइन पर 3.5 से 4 घंटे का ब्लॉक लागू रहेगा। यह ब्लॉक सुरक्षित ट्रैकिंग, भविष्य सुविधा विस्तार और उच्च गुणवत्ता निर्माण कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्य पूरे ज़ोन की भविष्य क्षमता बढ़ाने और तेज गति ट्रेनों के लिए सुरक्षित मार्ग तैयार करने का हिस्सा है।
रेलवे प्रशासन ने बताया है कि 23 नवंबर को ट्रेन संख्या 68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू ,68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू ,68733 गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू ,68734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू ,58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर,तथा 58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी। इसी तरह 24 नवंबर को ट्रेन संख्या 58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजरऔर 58202 रायपुर–बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। जबकि 20 और 23 नवंबर को68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू बिलासपुर में ही समाप्त हो जाएगी और68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर से ही शुरू होगी।
रायपुर :अंडर ब्रिज निर्माण एवं रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की वजह से 23 और 24 नवंबर को कुल आठ मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द












