राजगढ़ः नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़। तलेन थाना पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दलित नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को महज कुछ ही घंटों में हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया है।
थाना प्रभारी राकेश दामले ने बुधवार को बताया कि 26 जनवरी की रात तलेन में रहने वाली 17 वर्षीय दलित किशोरी ने शिकायत की, आरोपित ने उसे मोबाइल लगाकर मिलने के लिए घर के बाहर बुलाया, जिसने अपने वाहन में बैठाकर जबरन गलत काम किया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित याया उर्फ आया खान के खिलाफ धारा 64(1), 3/4 पाॅक्सो, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज कुछ ही घंटों में आरोपित याया उर्फ आया खान पुत्र कदीर खान निवासी ग्राम चैबारा जागीर, थाना सोनकच्छ जिला देवास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां जेल दाखिल किया जा रहा है।












