BREAKING NEWS

logo

काेरबा में कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की संदिग्ध मौत


काेरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोरबा शहर में बुधवार की देर रात प्रमुख कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन(50वर्ष) समेत तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार यह घटना बरबसपुर के पास स्थित एक घर में हुई, जहां कथित रूप से तंत्र-मंत्र संबंधित गतिविधियां चल रही थीं। प्राथमिक जांच में मृतकों के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे संदेह और गहरा हो गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि घटना स्थल से कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल तंत्र-मंत्र की गतिविधि, आपसी विवाद, आर्थिक लेनदेन और जानलेवा हमला—चारों कोणों पर जांच की जा रही है। दूसरी ओर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि तीनों मौतें दुर्घटना, अनुष्ठानिक कृत्य का हिस्सा या किसी साजिश का परिणाम हैं।

परिजनों का आरोप है कि मृतकों को पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया गया और बाद में तंत्र-मंत्र के नाम पर कोई खतरनाक क्रिया की गई, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। अस्पताल में जमा भीड़ में रोष और शोक दोनों का माहौल देखने को मिला। शहर के व्यापारिक समुदाय में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है, क्योंकि अशरफ मेमन कोरबा के पुराने और प्रतिष्ठित कबाड़ कारोबारियों में से एक माने जाते थे।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंगे। इसके साथ ही डिजिटल साक्ष्य, कॉल डिटेल और परिस्थिति जन्य सबूतों को भी जांच में शामिल किया जा रहा है।

Subscribe Now