धमतरी शहर में लगातार ई-रिक्शा दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। ओवरलोडिंग और अत्यधिक गति के कारण चालक वाहन पर संतुलन नहीं बना पा रहे हैं, जिससे निर्दोष यात्रियों की जान खतरे में पड़ रही है। यह हादसा भी उसी लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में कम उम्र के युवक बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चला रहे हैं। कई वाहनों के पास न तो फिटनेस प्रमाणपत्र है और न ही बीमा, जो किसी भी दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों के लिए बड़ा जोखिम बनता है। विशेष रूप से रुद्री रोड, जो अब एक व्यवस्थित और व्यस्त मार्ग बन चुका है, वहां नियमविहीन ई-रिक्शा संचालन गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।
नागरिकों ने शासन-प्रशासन से ई-रिक्शा संचालन पर सख्त निगरानी, स्पीड कंट्रोल, लोड लिमिट लागू करने तथा बिना लाइसेंस, फिटनेस और बीमा वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
धमतरी।शहर में ई-रिक्शा संचालन की लापरवाही एक बार फिर हादसे की वजह बनी। आज सुबह लगभग नौ बजे शहर के अमलतासपुरम कॉलोनी के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे खड़ी एक बस से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाई गई थी और वाहन तेज रफ्तार में था, जिसके चलते चालक नियंत्रण खो बैठा।













