BREAKING NEWS

logo

कटघोरा में जटगा–पसान मार्ग पर युवक पर प्राणघातक हमला, माैत


कोरबा। जिले के कटघोरा निवासी अक्षय गर्ग पर जटगा–पसान मार्ग के आसपास आज मंगलवार काे तीन अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अक्षय गर्ग को तत्काल उपचार के लिए कटघोरा अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपिताें ने युवक पर प्राणघातक हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, परंतु अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार किया जाएगा।

Subscribe Now