BREAKING NEWS

logo

बलरामपुर : नदी की रेत में दबा मिला शव, मौत के कारणों पर संदेह, जांच में जुटी पुलिस


बलरामपुर। जिले में शुक्रवार को सेंदुर नदी के किनारे रेत के नीचे दबा अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की स्थिति और उसे छिपाने के तरीके को देखते हुए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटान पारा स्थित सेंदुर नदी में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने नदी किनारे रेत के नीचे दबा एक शव देखा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

शव की हालत को देखते हुए प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि शव को पहचान छुपाने के उद्देश्य से रेत के नीचे दबाया गया होगा। इसी आधार पर पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू ने बताया कि अज्ञात शव मिलने पर मर्ग कायम कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

अज्ञात शव मिलने की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई जल्द सामने लाई जा सके।

Subscribe Now