logo

प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखने वाली कांग्रेस जनजाति परिवाराें के लाभान्वित हाेने से परेशान : रजनीश पानीग्राही


जगदलपुर। भाजपा के जिला महामंत्री रजनीश पानीग्राही ने शनिवार काे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के प्रधानमंत्री आवास पर दिये गये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास को बंद कर दिया गया था, जिससे लाखों गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल सका। प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा प्रधानमंत्री आवास पर किसी भी प्रकार का वक्तव्य जारी करना शोभा नहीं देता है। जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को पक्का प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित किया जा रहा है, तो दीपक बैज को इससे परेशान होना लाजमी है, क्योंकि कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखा गया था।

दीपक बैज को किरण देव के इस वक्तव्य पर भी कुछ बोलने का साहस होना चाहिए था, जिसमें किरण देव ने कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवार के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किए गए हैं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित सुरक्षा कैंपों की 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांव में नियाद नेल्लानार योजना के तहत 327 गांव में 13788 घरों एवं शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 1.32 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इन लक्ष्य की ओर भाजपा आगे बढ़ रही है, इससे कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में बची जमीन भी खिसकती नजर आ रही है।

किरण देव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के दाे वर्ष के कार्यकाल को संकल्प की सिद्धि और उपलब्धियाें का प्रमाणिक दस्तावेज बताते हुए कहा कि प्रदेश के हर गरीब के सिर पर पक्की छत का जो संकल्प भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में व्यक्त किया था, वह गारंटी पूरी करके प्रदेश की विष्णुदेव सरकार ने प्रदेश की विश्वसनीयता अर्जित की है, जिसकी बौखलाहट से दीपक बैज प्रधानमंत्री आवास पर श्वेत पत्र जारी करने की बात कह रहे हैं। दीपक बैज को यह ज्ञात होना चाहिए कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान किसी श्वेत पत्र से कम नही है। दीपक बैज अपने वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल तक की झूठी बयानबाजी के आदि हो चुके है, लेकिन भाजपा के नेता जमीनी हकीकत पर तथ्यों के प्रमाणिक आंकणों के साथ बयान देते है, उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए।

Subscribe Now