BREAKING NEWS

logo

छग विधानसभा : गांधी पर‍िवार पर ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस व‍िधायकों ने क‍िया व‍िरोध, नारेबाजी करते गर्भगृह में क‍िया प्रवेश न‍िलंब‍ित


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार काे कांग्रेस के सभी विधायक ‘सत्यमेव जयते’ की तख्ती लेकर सदन में पहुंचे। सभी विधायक नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। अजय चंद्राकर ने आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई। विपक्ष ने जाँच एजेंसियों के दुरूपयोग पर स्थगन प्रस्ताव लाया। आसंदी ने विपक्ष के स्थगन को अग्राह्य किया।

इसके साथ ही सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य गर्भगृह में पहुंच गए। विपक्षी सदस्य सत्यमेव जयते के साथ जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग करना बंद करो, भारत माता की जय, महात्मा गांधी की जय का नारा लगाते हुए गर्भगृह में पहुँच गए। गर्भगृह में पहुंचने पर विपक्षी सदस्य निलंबित किए गए।

Subscribe Now