रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के कस्तुरीपाड़ जंगल में नक्सलियों द्वारा बीते देर शाम प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।
बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 18 जनवरी रविवार शाम की है । पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम आयता कुहरामी (20) है और वह ग्राम कस्तुरीपाड़ में रहता था। पुलिस के अनुसार, आयता कुहरामी जंगल क्षेत्र की तरफ गया था। इसी दौरान उसका पैर माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। हादसे में युवक के दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और उसे गंभीर चोटें आई ।आयता को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद सुरक्षा बलों की क्षेत्र में सघन तलाशी की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया है कि वे जंगल की तरफ जाने से बचे और किसी संदिग्ध वस्तु का पता चलने पर उसकी तत्काल जानकारी पुलिस को दें।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत












