जिले के समन्वयक केंद्र आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी में मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा सभी परीक्षा केंद्राध्यक्षों को प्रवेश पत्र वितरित किए जा रहे है। अब संबंधित केंद्राध्यक्ष अपने-अपने विद्यालयों के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करेंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों और पालकों से अपील की है कि समय रहते प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसमें दर्ज सभी जानकारियों की जांच अवश्य कर लें।
इस बार बोर्ड परीक्षाएं मार्च के स्थान पर फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के अधिकांश हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करा लिया गया है और वर्तमान में छात्रों का रिवीजन कराया जा रहा है। शिक्षक विद्यार्थियों को मॉडल प्रश्न पत्रों और पिछले वर्षों के प्रश्नों के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं, ताकि वे बेहतर अंक अर्जित कर सकें। बोर्ड परीक्षा को अब केवल पखवाड़े भर का समय शेष रह गया है। ऐसे में छात्र-छात्राएं भी पूरे मनोयोग से तैयारी में जुटे हुए हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षा के अंक ही आगे की उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण आधार बनते हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
कक्षा बारहवीं की परीक्षा 20 फरवरी से भूगोल एवं भौतिक शास्त्र के प्रश्न पत्र के साथ शुरू होगी। 23 फरवरी को राजनीति विज्ञान, 25 को संस्कृत, 27 को जीव विज्ञान, 2 मार्च को गणित, 7 को समाजशास्त्र, 10 को अंग्रेजी, 12 को इतिहास, 14 को हिन्दी तथा 18 मार्च को मनोविज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी को हिन्दी विषय से प्रारंभ होगी। 24 फरवरी को अंग्रेजी, 26 को सामाजिक विज्ञान, 28 को विज्ञान, 6 मार्च को गणित और 9 मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। इस वर्ष जिले में कक्षा दसवीं के 10 हजार 441 तथा कक्षा बारहवीं के 7 हजार 812 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की है।
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र वितरण, केन्द्राध्यक्षों को सौंपी गई जिम्मेदारी
धमतरी।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं एक माह पूर्व आयोजित की जा रही हैं। फरवरी से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में जिले के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना प्रवेश पत्र के कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा।












