logo

काेंड़ागांव : केशकाल घाट में दो बड़े ट्रेलरों की टक्कर से लगा जाम, 12 घंटे बाद यातायात हुआ बहाल


काेंड़ागांव। जिले के केशकाल घाट में एक बार फिर भारी जाम की स्थिति बन गई है, जिससे यात्रियों और परिवहन वाहनों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज शनिवार सुबह घाट के 12वें मोड़ पर दो बड़े ट्रेलरों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद से पूरे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित होने से कुछ ही मिनटों में घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग घाट में दाेपहर 12 बजे तक फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के प्रयास में जुट गई, लेकि‍न पुलिस की टीम काे यातायात को दुरुस्त करने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ा, घाट संकरा और घुमावदार इलाका होने के कारण वाहनों को हटाना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ मार्ग काे बहाल करने के लिए क्रेन और स्थानीय सहायता से ट्रेलरों को हटाने में लगभग 12 घंटे का समय लगा इसके बाद ही यातयात बहाल हाे गया है।

Subscribe Now