समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों की विकास आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वन विभाग, ग्रामीण विकास और आदिवासी संस्कृति से जुड़ी झांकियां प्रमुख आकर्षण रहेंगी। इसके अलावा, शहर के सैकड़ों स्कूली बच्चे देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, आदिवासी लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। कई विद्यालयों ने अपनी टीमों का चयन कर अभ्यास शुरू कर दिया है। विशेष रूप से बस्तर की पारंपरिक लोक कला को मंच पर प्रमुखता दी जाएगी।
जगदलपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में 450 जवान देंगे परेड की सलामी
जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुट गया है। शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में इस बार परेड, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विभागों की आकर्षक प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। कार्यक्रम की सुरक्षा से लेकर मंच व्यवस्था तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अनुसार इस वर्ष समारोह में 15 टुकड़ियों के 450 से अधिक जवान अनुशासित परेड की सलामी देंगे। इनमें जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसटीएफ, होमगार्ड, एनसीसी और स्कूली कैडेट शामिल रहेंगे। इसके लिए रोजाना सुबह-शाम लालबाग में परेड का रिहर्सल चल रहा है, जहां जवान तालमेल और अनुशासन के साथ मार्च पास्ट की तैयारी कर रहे हैं।












