नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार शाम एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना शाम करीब 5:28 बजे हुई, जब पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली कि राम टेंट हाउस, मेन मार्केट के पास एक युवक को चाकू मार दिया गया है। सूचना मिलते ही थाना शकरपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां सड़क पर खून बिखरा पड़ा था और आसपास भीड़ इकट्ठा थी।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि घायल युवक को लोगों ने पहले पटेल अस्पताल और बाद में गंभीर हालत के चलते एलएनजेपी अस्पताल रेफ़र कर दिया है। पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां डाॅक्टराें ने युवक काे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान शकरपुर निवासी देव कुमार (22) के रूप में हुई। उसके दाहिने पैर की जांघ पर कई धारदार हथियार के घाव पाए गए।
अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट की जांच में तीन साफ कटे हुए घाव पाए गए। घटना स्थल और अस्पताल दोनों जगह किसी प्रत्यक्षदर्शी का पता नहीं चल सका। अस्पताल में पुलिस ने उन लोगों से बात की जिन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया था। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में जाते समय घायल ने इशारों में बताया था कि उसे इलाके के ही एक जानकार व्यक्ति ने चाकू मारा था।
प्रारंभिक तथ्यों व मृतक के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।













