BREAKING NEWS

logo

दिल्ली के कुख्यात चोर 'पोटा' की गिरफ़्तारी: एंटी बर्गलरी सेल की बड़ी कामयाबी


दिल्ली।  दिल्ली पुलिस की द्वारका जिला एंटी बर्गलरी सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पालम विलेज थाने का सक्रिय BC और आदतन चोर हिमांशु उर्फ पोटा (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने के जेवरातों का बड़ा जखीरा और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी 20 मामलों में पहले ही संलिप्त रह चुका है, जिसमें चेन स्नैचिंग, घरों में सेंधमारी और चोरी जैसे अपराध शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी से छह महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें द्वारका जिला के विभिन्न थानों में दर्ज मामले शामिल हैं।

यह कार्रवाई DCP द्वारका के निर्देश पर एंटी बर्गलरी सेल द्वारा की गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर विवेक माइंदोला कर रहे थे। इस टीम में SI विनोद, हेड कांस्टेबल नरेश व कृष्ण, कांस्टेबल प्रवीण और सुभाष जैसे कर्मठ अधिकारी शामिल थे। ACP ऑपरेशंस राम अवतार की देखरेख में टीम ने इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया।

घटना की शुरुआत 17-18 जून 2025 की रात हुई, जब दाबरी निवासी अस्लम अली के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। जांच में जुटी टीम ने 200 घंटे से अधिक की CCTV फुटेज खंगाली। दो संदिग्ध मास्क पहने बदमाशों को ट्रेस करते हुए टीम सागरपुर पहुंची, जहां आखिरकार आरोपी बिना मास्क नजर आया। सूचना तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की पहचान हिमांशु उर्फ पोटा के रूप में हुई, जो पालम विलेज थाने का सक्रिय अपराधी था।

टीम ने आरोपी के खिलाफ तकनीकी और मैन्युअल निगरानी शुरू की। कई बार वह पुलिस की पकड़ से बाल-बाल बच निकला, लेकिन आखिरकार 06 जुलाई 2025 को शाम 5:35 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वह महावीर एन्क्लेव स्थित MCD पार्क में चोरी का सामान बेचने आ रहा है। तत्परता दिखाते हुए टीम ने वहां जाल बिछाया और हिमांशु को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1 सोने की चेन, 1 मांगटीका, 1 मंगलसूत्र, 1 पुरुषों की अंगूठी, 6 नथ, 4 जोड़ी झुमके और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि नशे की लत के कारण वह अपराध की दुनिया में फंसा। वह महज़ आठवीं पास है और उसके माता-पिता मजदूर थे। पिता की मृत्यु के बाद उसका जीवन अपराध की राह पर चला गया।

गिरफ्तारी से जिन मामलों का खुलासा हुआ है, उनमें शामिल हैं:

ई-एफआईआर संख्या 80057131/2025, थाना बिंदापुर

ई-एफआईआर संख्या 80004238/2025, थाना दाबरी

ई-एफआईआर संख्या 80014572/2025, थाना दाबरी

ई-एफआईआर संख्या 80058355/2025, थाना दाबरी

ई-एफआईआर संख्या 80059707/2025, थाना बिंदापुर

ई-एफआईआर संख्या 80060389/2025, थाना बिंदापुर

Subscribe Now