BREAKING NEWS

logo

युवक की ईंट से कूचकर हत्या, एक दिन से था लापता


कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उसका सिर ईंट से कूचकर कर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। बुधवार को जब घर से कुछ मीटर की दूरी पर खाली पड़े प्लाट में वह खून से लथपथ मिला तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पड़ताल में जुट गई है।

नानकारी प्रधान गेट का रहने वाला सोनू (30) मंगलवार देर शाम घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। अगले दिन बुधवार को इलाके के कुछ बच्चे खाली प्लाट के पास क्रिकेट खेल रहे थे। तभी उनकी के बॉल प्लाट में चली गई। जब बच्चे बाउंड्री फांदकर अंदर पहुंचे। तो उन्होंने सोनू को खून से लथपथ पड़ा देखा। बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।

इलाकाई लोगों की सूचना पर सोनू के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। उसके पास ही खून से सनी ईंट भी पड़ी हुई थी। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Subscribe Now