BREAKING NEWS

logo

चोर सेंध लगाकर उड़ा ले गए 22 पेटी बीयर व नकदी


मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जिगना थाना क्षेत्र के रसौली गांव में बीती रात शनिवार को चोर कंपोजिट शराब व बीयर दुकान में सेंध लगाकर दाखिल हुए। जहां से चोर 22 पेटी बीयर और कैश बॉक्स में रखे 30 हजार रुपये नकद पार कर ले गए। वहीं देशी शराब की बोतलों को हाथ तक नहीं लगाया। रविवार की सुबह दुकान में लगी सेंध लगी देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

गौरा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की रसौली गांव में कंपोजिट शराब व बीयर की दुकान है, जहां दशरथ बिंद सेल्समैन के तौर पर कार्यरत हैं। सेल्समैन शनिवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। आज सुबह जब गांव के लोगों ने दुकान के पीछे दीवार में सेंध देखी तो तत्काल सेल्समैन को सूचना दी गई।

सेल्समैन के अनुसार, चोर 22 पेटी बीयर और कैश बॉक्स में रखे 30 हजार रुपये ले गए, जबकि देशी शराब की पेटियां जस की तस पड़ी रहीं। सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

जिगना थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की छानबीन की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Subscribe Now