नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ नशे के कारोबार में लिप्त दो महिलओं को गिरफ्तार भी किया है।
दिल्ली पुलिस ने सप्लाई चेन का पर्दाफाश करते हुए नंद नगरी से महिला तस्कर सीमा और उसकी रिश्तेदार/सहयोगी समीता को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 1,049 ग्राम हेरोइन, एक स्कूटी, 22,900 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर पूर्वी जिले के इलाकों में मादक पदार्थों की बड़ी खेप सप्लाई की जा रही है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने 22 अगस्त को जीटीबी अस्पताल के पास जाल बिछाया और डी ब्लॉक, झुग्गी नंद नगरी इलाके में बात करने आई सीमा और समीता को गिरफ्त में लिया। वे एक नीली स्कूटी एक्टिवा पर सवार थीं, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
पुलिस जांच में पता चला है कि 54 वर्षीय सीमा पिछले 25 साल से नशे के कारोबार में सक्रिय है। उसके खिलाफ 10 मादक पदार्थों और 30 आबकारी एक्ट के मामले दर्ज हैं। सीमा के परिवार के कई सदस्य, जिनमें उसके दो बेटे भी शामिल हैं, इस धंधे में सक्रिय हैं। पुलिस ने उसे पहले भी तड़ीपार किया था। सीमा नंद नगरी और शाहबाद डेयरी थानों में दर्ज दो मादक पदार्थों मामलों में वांछित चल रही थी।
वहीं, पुलिस की पकड़ में आई 43 वर्षीय समीता सीमा की भाभी है। वह कस्तूरबा नगर की रहने वाल है। उसके खिलाफ तीन आबकारी अधिनियम (एक्ट) और एक मादक पदार्थ एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरोह दिल्ली-एनसीआर से हेरोइन मंगवाकर उत्तर पूर्वी दिल्ली, खासकर नंद नगरी इलाके में सप्लाई करता था। सीमा खरीद-फरोख्त और नेटवर्क का संचालन करती थी, जबकि समीता सप्लाई की जिम्मेदारी संभालती थी।
पांच करोड़ की हेरोइन के साथ दो महिला आरोपित गिरफ्तार
