मीरजापुर, । ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं 
अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 
शनिवार को जीआरपी ने दो शातिर चोरों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। 
उनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए।
प्रभारी 
निरीक्षक जीआरपी मीरजापुर अनिल कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शनिवार को 
रेलवे स्टेशन मीरजापुर के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के पूर्वी छोर स्थित पानी
 टंकी के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर आरोपित गिरफ्तार किया। 
श्री
 त्रिपाठी ने बताया कि सेराज उर्फ जावेद पुत्र मो. लतीफ निवासी गोड़सर 
पांडेय व पुष्पदीप यादव पुत्र बोदल यादव निवासी गोड़सर सरपट्टी थाना 
विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का 
सामान चोरी कर लेते थे। इनके पास से चोरी के चार टच स्क्रीन मोबाइल 
भिन्न-भिन्न कम्पनी का बरामद हुआ।













