झांसी,। जमानत पर जेल से छूट कर सड़कों पर भौकाल फैलाने वाले
रिंकू राजपूत की नवाबाद पुलिस ने हवा निकाल दी। पुलिस ने आराेपी रिंकू काे
20 साथियों समेत गिरफ्तार कर शुक्रवार काे फिर जेल भेज दिया। साथ ही छह
गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है।
बीते दिनों जमानत पर जेल से
छूटकर सैकड़ों युवकों के साथ सड़कों पर वाहनों से जाम लगाकर भौकाल फैला रहे
रिंकू राजपूत और उसके 20 साथियों को पुलिस ने आज दाेपहर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कार्रवाई काे लेकर आराेपी रिंकू ने मीडिया को बताया कि उसने अपने
साथियों के साथ एसएसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। पूछे जाने पर उसने
बताया कि उसे जमानत मिली थी। घर ले जाने के लिए उसके कई साथी आ गए थे। इसका
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किसी ने डाल दिया। बस इतनी सी बात की सजा उसे
आज जेल भेजकर दी जा रही है। उसने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ जंग नहीं
रुकेगी।
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए
बताया कि एरच में फायरिंग प्रकरण में रिंकू राजपूत को अप्रैल माह में जेल
भेजा गया था। बीते दिनों रिंकू राजपूत जमानत पर जेल से छूट कर भारी वाहनों व
सैकड़ों युवकों के साथ जुलूस निकालते हुए झांसी-कानपुर राजमार्ग पर जाम
लगाया था। इसे संज्ञान लेते हुए नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रिंकू
राजपूत सहित उसके 20 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जुलूस में
शामिल छह चार पहिया गाड़ी जब्त कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी अन्य
युवकों की और वाहनों की तलाश की जा रही है जो जुलूस में शामिल थे।