logo

कानपुर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, आरोपित गिरफ्तार



कानपुर,। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता परिवार से तहरीर लेकर मंगलवार को मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि कल्याणपुर थाने में एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी नाबालिग बेटी के साथ उसके सगे मौसा ने दुष्कर्म किया। पुलिस टीम ने तत्काल वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी और आरोपित को गिरफ्तार करके थाने लाया गया है। इसके साथ ही अन्य विधिक एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Subscribe Now