BREAKING NEWS

logo

पति बना हैवान, पत्नी की निर्मम हत्या कर फरार


जलपाईगुड़ी। पति पर पत्नी की निर्मम हत्या करने का आरोप लगे है। हत्या के बाद से आरोपित पति फरार है। आरोपित का नाम रामप्रसाद बाउली है जबकि मृतक पत्नी का नाम बिमला बाउली (45) है। यह घटना गाजोलडोबा संलग्न क्रांति चौकी अंतर्गत अपलचाद गांव में बीती देर रात घटी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पेशे से टोटो चालक रामप्रसाद बाउली अपनी पत्नी के साथ अपलचाद गांव में रहता था। दंपति का एक बेटा और दो बेटियां है। बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटा दूसरे राज्य में काम करता है। रामप्रसाद के पिता मुकुल बाउली बगल में ही अलग घर में रहते है। मंगलवार देर रात को रामप्रसाद के घर की लाइट न जलती देखकर उसके पिता मुकुल बाउली घर गए। तभी उन्हें बिमला का रक्तरंजित शव देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।खबर मिलते ही क्रांति चौकी और मालबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बिमला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने फरार आरोपित पति की तलाश शुरू कर दी है।

Subscribe Now