शिमला, राजधानी शिमला के एक मंदिर में युवती से अश्लील हरकतें
व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 20 साल की युवती रविवार को मंदिर पूजा
करने गई थी। मंदिर में वह सेवा का कार्य कर रही थी। इसी दौरान मंदिर के
पुजारी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पुजारी ने युवती को जान से मारने की
धमकी भी दी। युवती ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने
पुजारी के विरूद्ध छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामला बालूगंज थाना
क्षेत्र के अंतर्गत आइएसबीटी बस अड्डे के पास स्थित दुर्गा मंदिर का है।
युवती
द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक वह दुर्गा मंदिर में सेवा कर रही थी तो
मंदिर के पुजारी ने इसके साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर पुजारी ने
उसे जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़िता की शिकायत पर
बालूगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुजारी के खिलाफ आईपीसी की धारा
354, 354ए व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपित को
हिरासत में नहीं लिया गया है। आरोपित उतराखण्ड का मूल निवासी बताया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पीड़ित युवती
की शिकायत पर पुजारी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर
कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मंदिर में युवती से अश्लील हरकतें, जान से मारने की धमकी, पुजारी पर एफआईआर
