BREAKING NEWS

logo

क्राइम ब्रांच व राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर दबोचा


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक वांछित शूटर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान आगरा (उप्र) निवासी प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू (23 ) के रूप में हुई है। आरोपित को उत्तम नगर से दबोचा गया, जो राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने रविवार को बताया कि मार्च 2025 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित जवाहर नगर इलाके के एक व्यवसायी से चार करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। व्यवसायी के इनकार करने पर गैंग ने अपने शूटर प्रदीप उर्फ गोलू को उसके घर पर फायरिंग करने का जिम्मा सौंपा था। वहीं मई 2025 में प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी के आवास पर गोलियां चलाईं। इस मामले में जवाहर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। हालांकि जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं।

जमानत पर बाहर आने के बाद प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों को अवैध हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई शुरू कर दी। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।

उत्तम नगर से हुई गिरफ्तारी

दिल्ली में संगठित अपराध, रंगदारी और अवैध हथियारों के मामलों को देखते हुए क्राइम ब्रांच की एंटी गैंगस्टर स्क्वाड को सक्रिय किया गया था। इसी क्रम में इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर 16 जनवरी को राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर उत्तम नगर में छापा मारा और प्रदीप उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर आरोपित को आगे की जांच के लिए राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Subscribe Now