नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी करने वाले एक बड़े सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान तुषार (31) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है आरोपित दो ड्रग्स तस्करी के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने दोनों मामलों में हाई-प्योरिटी हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी थी। जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई गई थी।आरोपित तुषार को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा था।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने रविवार को बताया कि क्राइम ब्रांच को 21 नवंबर को पता चला कि तुषार महावीर एन्क्लेव इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को दबोचा। जांच में पता चला है कि तुषार बाहरी राज्यों से हेरोइन मंगाकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। उसके गिरोह के कई अन्य सदस्य भी सक्रिय बताए जा रहे हैं।













