कूचबिहार। जिले के निशिगंज में बुधवार कोपेड़ काटने के मामूली विवाद के चलते एक दंपति की उनके ही चचेरे भाई के हाथों निर्मम हत्या का आरोप लगा है। मृतकों की पहचान दिलीप बर्मन और उनकी पत्नी संपा बर्मन के रूप में हुई है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से निशिगंज-2 ग्राम पंचायत के डाकुआटारी इलाके के लोग स्तब्ध हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घर की सीमा पर स्थित एक बेर के पेड़ को काटने को लेकर दिलीप बर्मन और उनके चचेरे भाई के बीच कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपित ने अचानक धारदार हथियार से दिलीप पर हमला कर दिया। पति को बचाने के लिए जब उनकी पत्नी संपा बर्मन बीच-बचाव करने आई, तो आरोपित ने उन पर भी ताबड़तोड़ वार किए। दोनों पति-पत्नी मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते, आरोप फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही घोकसाडांगा थाना और निशिगंज चौकी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
माथाभांगा के एसडीपीओ समरेन हालदार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है। दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पेड़ काटने के विवाद में दिनदहाड़े दंपति की हत्या का आरोप







.jpg)




