BREAKING NEWS

logo

एयर इंडिया की उड़ान में चोरी करने वाला चीनी नागरिक गिरफ्तार, तीन साथी हिरासत में


नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में हुई चोरी की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बेनलाई पैन (30) के रूप में हुई है। वह चीन का निवासी है और हांगकांग से दिल्ली आया था। वह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर कीमती सामान और कार्ड चोरी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

आईजीआईएयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने शनिवार को बताया कि 14 मई को जब एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-315 हांगकांग से दिल्ली पहुंची, उड़ान के दौरान कुछ यात्रियों ने चोरी की शिकायत की। जिसके बाद टर्मिनल-3 के सुरक्षा और सतर्कता विभाग ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और आगमन हॉल में एयर इंडिया के स्टाफ और यात्रियों से मुलाकात की।

यात्री प्रभात वर्मा (सीट 12सी) ने बताया कि क्रू मेंबर्स ने उन्हें उनके बैग के आसपास संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सतर्क किया था। जब उन्होंने जांच की तो पाया कि उनका बैंक ऑफ अमेरिका का क्रेडिट कार्ड गायब है। पास की सीट (14सी) पर बैठा व्यक्ति, जो वास्तव में सीट 23सी का टिकट धारक था, संदेह के घेरे में आया। तलाशी में वह कार्ड उसी सीट के नीचे पाया गया। आरोपित की पहचान बेनलाई पैन के रूप में हुई।

वहीं, एक अन्य महिला यात्री प्राशी ने बताया कि उनकी मां का एचडीएफसी डेबिट कार्ड भी उड़ान के दौरान बैग से गायब हो गया। तीसरी यात्री नफीज फातिमा ने बहादुरी दिखाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें आरोपित यात्रियों का बैग खोलते और उसमें सामान खंगालते हुए दिख रहा था।

Subscribe Now