BREAKING NEWS

logo

एसएसबी के हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी नागरिक


सिलीगुड़ी, । देश की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के रणीडांगा कैंप के जवानों ने पानीटंकी क्षेत्र में विशेष गश्त के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए बांग्लादेशी नागरिक का नाम अत्तेत रॉय (28) है। वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के पिरगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। एसएसबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। एसएसबी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक को शुक्रवार को भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर 91 से लगभग 3.3 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर खैरमनीजोत गांव से पकड़ा गया है। उसके पास से बांग्लादेशी नागरिकता पहचान पत्र, एक तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है। जहां कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ मे बांग्लादेशी नागरिक ने स्वीकार किया कि वह करीब छह महीने पहले रायगंज से एक अज्ञात बांग्लादेशी एजेंट की मदद से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। उसने दावा किया कि धार्मिक उत्पीड़न के चलते वह अपने देश को छोड़कर भारत में नौकरी की तलाश में आया था।

Subscribe Now