औरैया,। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के थाना बेला क्षेत्र में बीते दिनाें एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी काे उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आराेपिताें के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, खोखा कारतूस तथा मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र ने हत्याकांड काे लेकर बताया कि बेला थाना के मंडी रोड निवासी अरविन्द कुमार की घर पर गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के भाई अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर 19 जनवरी को थाना बेला में मु0अ0सं0 09/26 धारा 103(1)/333 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वादी के अनुसार 17 जनवरी को उसका भाई अरविन्द कुमार एक महिला के दाह संस्कार से लौटने के बाद नौविहार कार्यक्रम में रुका था। देर रात घर पहुंचने पर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना की जांच क्षेत्राधिकारी बिधूना के पर्यवेक्षण में करते हुए थाना बेला, एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी प्रिया और उसके प्रेमी योगेन्द्र शाक्य उर्फ पप्पू गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें प्रेमी की गिरफ्तारी बीती रात 22 जनवरी को तिर्वा रोड बॉर्डर बैरियर पर चेकिंग के दौरान सूचना पर आराेपित योगेन्द्र शाक्य काे पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आराेपित प्रेमी योगेन्द्र शाक्य ने बताया कि उसके और प्रिया के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध थे। जब मृतक अरविन्द कुमार को इस संबंध की जानकारी हुई तो वह इसका विरोध करने लगा। इसी के चलते दोनों ने मिलकर अरविन्द की हत्या की योजना बनाई। घटना की रात प्रिया ने योगेन्द्र को घर में छुपा दिया और नशे की हालत में सो रहे अरविन्द की गोली मारकर हत्या कर दी। आराेपिताें के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रेम प्रसंग में की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आराेपित पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार












