BREAKING NEWS

logo

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दस हजार का इनामी पकड़ा




जयपुर,। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) टीम ने मादक पदार्थाे की तस्करी में चित्तौड़गढ़ जिले के थाना मंगलवाड में करीब 2 साल से वांछित 10 हजार के इनामी तस्कर प्रकाश सहारण निवासी बूढ़े का ताला भलीसर थाना धोरीमन्ना को थाना शिव बाड़मेर क्षेत्र के फलसूंड तिराहे से डिटेन कर लिया।



अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल महेश सोमरा व महावीर सिंह शेखावत को इनामी आरोपी प्रकाश सहारण के बारे में सूचना मिली थी। इस पर टीम द्वारा सूचना को विकसित कर थाना शिव पुलिस के सहयोग से आरोपी को डिटेन किया गया। इसके बारे में चित्तौड़गढ़ जिले की मंगलवाड थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी बाड़मेर जिले में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हुए हैं। चित्तौड़गढ़ एसपी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामले में इस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। एजीटीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल महेश सोमरा व महावीर सिंह शेखावत की विशेष भूमिका तथा नरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार की तकनीकी भूमिका रही। कार्रवाई में एसएचओ शिव सुमेर सिंह व कांस्टेबल नीम सिंह का भी सराहनीय योगदान रहा।

Subscribe Now