BREAKING NEWS

logo

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का फरार आरोपित गिरफ्तार


जींद। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले कई वर्षों से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान नई बस्ती नरवाना निवासी नीरज के रूप में हुई है।

दस दिसंबर को शहर थाना में शिकायत देकर हनुमान नगर नरवाना निवासी सोमबीर ने बताया था कि आरोपी नीरज ने स्वयं को रेलवे विभाग में उच्च अधिकारियों का रिश्तेदार बता कर टिकट कलेक्टर की नौकरी लगवाने की बात कही थी। उसकी बातों में आकर उन्होंने उसे कुल छह लाख 23 हजार रुपये दिए थे। आरोपित ने पहले दस्तावेज तैयार कराने, फिर परीक्षा, मेडिकल और अंत में नियुक्ति पत्र देने के नाम पर अलग-अलग तिथियों में रकम ली। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपित ने शिकायतकर्ता को रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा था। जिसकी पुष्टि उत्तर रेलवे मंडल कार्यालय नई दिल्ली से करवाई गई थी, जो पूरी तरह से जाली पाया गया।

ठगी का खुलासा होने पर जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लंबे समय तक छिपता रहा।ए जिस पर उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। तकनीकी जांच व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित नीरज को गिरफ्तार करके उसके मकान से 15 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। जिन्हें नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपित नीरज को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। रविवार को एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि जींद पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी सरकारी नौकरी के नाम पर पैसे मांगने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।

Subscribe Now