BREAKING NEWS

logo

मेरठ में पांच लोगों की हत्या करने वाला 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश नईम मुठभेड़ में ढेर


मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को मार गिराया। उसने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की थी, तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि बदमाश नईम की लोकेशन आज सुबह लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में मिली। पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा पाकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। वह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
एसएसपी ने बताया कि नईम ने लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन कॉलोनी में रहने वाले मिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी आसमा, तीन बेटियां अक्सा,अजीजा और अलईपक्सा की हत्या कर दी थी। आरोपित ने दम्पति की हत्या के बाद शव को चादर में लपेटने के साथ बच्चियों के शव बोरी में भरकर बॉक्स में छुपा दिए थे। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद से पुलिस नईम की तलाश में राजस्थान, उत्तराखंड़ और महाराष्ट्र में दबिश दे रही थी। इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपित तसलीम और नजराना को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। नईम पर 25 हजार से इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई थी।

Subscribe Now