BREAKING NEWS

logo

कमजोर शुरुआत के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले


नई दिल्ली,। बजट के एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में संभल कर कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक रिकवरी करके हरे निशान में पहुंच गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।


 शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 2.88 प्रतिशत से लेकर 1.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।


 दूसरी ओर विप्रो, कोटक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर 8.21 प्रतिशत से लेकर 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,252 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी।

 इनमें से 1,382 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 870 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे। बीएसई का सेंसेक्स आज 195.75 अंक की कमजोरी के साथ 80,408.90 के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से रिकवरी करने लगा। थोड़ी ही देर में ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 80,700.39 अंक तक पहुंच गया।


 बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 72.17 अंक की तेजी के साथ 80,676.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 85.15 अंक टूट कर 24,445.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों ने खरीदारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक रिकवरी करके हरे निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 23.85 अंक की मजबूती के साथ 24,554.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।



 इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 738.81 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,604.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 269.95 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,530.90 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Subscribe Now