भागलपुर,। जिले के कहलगांव भाजपा विधायक पवन यादव को 50 लाख
रुपया रंगदारी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी का फोन एक अनजान नंबर
से आया है। बताया जा रहा है कि यह नंबर पाकिस्तान का है।
कहलगांव
विधायक पवन यादव ने इस मामले में कहा कि सोमवार को 10: 57 बजे उनको एक
अनजान नंबर से कॉल आया और कहा कि सतीश यादव तुम्हारा कौन है? विधायक ने
कहा कि सतीश यादव मेरा पुत्र है तो फिर उन्होंने 50 लाख रुपए देने की बात
कही। विधायक ने कहा कि मजाक से कोई करता होगा। इसके बाद उधर से गाली गलौज
अपशब्द भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि 50
लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हारा बेटा समेत तुमको जान मार देंगे। मामले को
लेकर विधायक की ओर से स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।