BREAKING NEWS

logo

दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में चालक और सह-चालक जख्मी


भागलपुर। भागलपुर खगड़िया मुख्य मार्ग पर भवानीपुर-पसराहा सीमा क्षेत्र के समीप सोमवार को दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक और सह चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद ट्रक में फंसे चालक और सहचालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गम्भीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि बांका जिला के सह चालक अंकज कुमार झारखंड से ट्रक में गिट्टी लोड कर खगड़िया जा रहे थे। इसी बीच भागलपुर- खगड़िया के समीप चालकों के द्वारा संतुलन खो देने के कारण दोनों ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई। गम्भीर रूप से जख्मी एक ट्रक चालक मनीष कुमार को भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Subscribe Now